English, asked by akshara514734, 3 days ago

1)व्यवित वाचक
2)जातिवाचक
3)भाववाचक
संज्ञा का 3दा लिरवो

please answer correctly please ​

Answers

Answered by dhapolanaveen7
3

Explanation:

परिभाषा: किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं। यानी, व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से ख़ास का नाम बताती हैं। ... वस्तु- कुरान, बाइबल, रामायण आदि। स्थान- बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि।

जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा (definition of jati vachak sangya in hindi) जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं

जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मानवता, चतुराई, जवानी, लम्बाई, मित्रता, मुस्कुराहट, अपनापन, परायापन, भूख, प्यास, चोरी, क्रोध, सुन्दरता आदि।

Similar questions