Hindi, asked by hopelife2410, 4 months ago

1) वचन बदला.
१) इमारत
२) कपाट​

Answers

Answered by AliZainab92
12

Answer:

एकवचन अनेकवचन

इमारत - इमारते

कपाट - कपाट

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

इमरत-इमारतें

कपाट- कपाट

Explanation:

संज्ञा के जिस भी रुप से संख्या का पता चले उसे वचन कहते हैं  उसके एक या एक से अधिक होने का पता चलता है उसे वचन कहा जाता है|

वचन के दो भेद होते हैं-

  • एकवचन|
  • बहुवचन।

किसी संख्या के जिस भी रूप से किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु या पदार्थ के सिर्फ एक वस्तु होने का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि।

किसी शब्द के जिस भी रुप से किसी वस्तु, व्यक्ति के एक से अधिक होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

Read here more

Bhasha Kise kehte hain?

brainly.in/question/3083762

वचन बदला कथा या शब्दाचा वचन बदला ​

https://brainly.in/question/15737352

Similar questions