(1) वर्तमान समय में लोग अधिक निष्ठुर और कठोर क्यों हो गए हैं ?
Answers
¿ वर्तमान समय में लोग अधिक निष्ठुर और कठोर क्यों हो गए हैं ?
✎... वर्तमान समय में लोग अधिकतम निष्ठुर और कठोर इसलिए हो गए हैं क्योंकि लोगों में संवेदना का अभाव होने लगा है। समाज में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और सब लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं। इस होड़ में उन पर मानसिक तनाव हावी होने लगा है, जो चिड़चिड़ाहट को जन्म देने लगा है। लोग केवल अपने स्वार्थों तक सीमित होकर रह गए हैं।
लोगों सामाजकिता का कमी होने लगी है। इसी कारण लोग अधिक निष्ठुर और कठोर होते जा रहे हैं क्योंकि उन्हें दूसरे से हर हाल में आगे निकलना है। आगे निकलने की ये प्रतिस्पर्धात्मक होड़ कटुता उत्पन्न करती है, और लोग निष्ठुर और कठोर होते जा रहे हैं। संवेदनशीलता का अभाव लोगों के कठोर और निष्ठुर होने का मुख्य कारण है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank