Hindi, asked by sakshamk003, 11 months ago

(1)what is the hindi meaning
1.)वृथा वृष्टिः समुद्रेषु वृथा तृप्तस्य भोजनम्।
वृथा दानं समर्थस्य वृथा दीप: दिवापि च।।
2.)अलसस्य कुतो विद्या अविद्यायाः कुतो धनम्।
अधनस्य कुतो मित्रम् अमित्रस्य कुतो सुखम्।।​

Answers

Answered by shishir303
0

वृथा वृष्टिः समुद्रेषु वृथा तृप्तस्य भोजनम्।

वृथा दानं समर्थस्य वृथा दीप: दिवापि च।।

हिंदी अर्थ ➲  यदि समुद्र में वर्षा होती है, न तो उसका कोई उपयोग है, न कोई लाभ है। जिसका पेट भरा उस व्यक्ति को भोजन खिलाने का कोई औचित्य नही है। धनी व्यक्ति को दान देने का कोई अर्थ नही है, और सूर्य के प्रकाश में दिया जलाने का कोई मतलब नही है।

अलसस्य कुतो विद्या अविद्यायाः कुतो धनम्।

अधनस्य कुतो मित्रम् अमित्रस्य कुतो सुखम्।।​

हिंदी अर्थ ➲  जो आलसी व्यक्ति है, उसे विद्या प्राप्त नही होती है। जो विद्या रहित यानि अनपढ़ है, उसे धन की प्राप्ति नही होती है। जिसके पास धन ही है, उसको मित्र नही मिलते हैं, और जिसके मित्र नही हैं, उसे सुख की प्राप्ति नही होती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Math, 11 months ago