Hindi, asked by rishabhchaudhary1812, 2 months ago

1 x 4 = 4 निम्नलिखित अवतरणों में से किसी एक का संक्षेपण कीजिए : . (i) सुविधा हमारे लिए दुविधा का रूप भी ले सकती है, अगर हमने समय रहते सुविधा के साधनों से होने वाले संधान का समाधान न किया तो । आज प्लास्टिक प्रतिदिन की हमारी आवश्यकता की वस्तु है । चॉकलेट का रैपर हो या डायनिंग टेबुल, प्लास्टिक हर रूप में हमारे घर में पैर तोड़कर बैठ चुका है । दूसरी तरफ इसकी कम कीमत मजबूती और टिकाऊपन के कारण हम भी इसके कायल होते जा रहे हैं । प्लास्टिक का प्रयोग लगभग हर चीजों में होना पर्यावरण के लिए बहुत बड़े खतरे की निशानी है । प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल न होने की वजह से इसके अणु मृदा की उर्वरक क्षमता को नष्ट कर देते हैं । प्लास्टिक जलीय और थलीय जीवों के लिए बहुत खतरनाक है क्योंकि कचरा निष्कासन पद्धति में कचरे को या तो शहर से दूर किसी निर्जन जगह में फेंक दिया जाता है या फिर समुद्र में । भारत में लगभग 120000 जानवरों की मौत प्लास्टिक खाने से होती है । समुद्र में प्लास्टिक होने से जलीय जीवों की श्वसन क्रिया में समस्या होती है और इस प्रकार पारिस्थितिकी में असंतुलन आता है।​

Answers

Answered by shishir303
3

दिए गए गद्यांश का संक्षेपण इस प्रकार होगा...

हमारे लिए कोई सुविधा दुविधा भी बन सकती है, अगर हम समय रहते सावधान नही हुए। प्लास्टिक इसी संदर्भ में हमारे लिए दुविधा बन सकता है। प्लास्टिक की आवश्यकता की वस्तु बन चुकी है और जीवन के हर क्षेत्र में प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है, लेकिन यह हमारे पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा भी बन चुकी है। प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल ना होने के कारण पर्यावरण को बेहद नुकसान पहुंचा रही है और मिट्टी की उर्वरा क्षमता को नष्ट कर रही है। यह जलीय जीवो के लिए भी खतरनाक बनती जा रही है। हमारे भारत में ही लगभग हर साल लगभग 120000 जानवरों की मौत खाने से हो जाती है। प्लास्टिक के कारण पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन आ रहा है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions