Hindi, asked by sammigautam76, 7 months ago

1
'यादि में पक्षी होती' विषय पर दस वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by Vmusale
1

यदि मैं पक्षी होता तो मैं आकाश की अनंत ऊंचाइयों को छूता और ठंडी हवा का लुफ्त उठाता । यदि मैं पक्षी होता तो अन्य सभी पक्षियों की तरह मेरी जिंदगी भी कितनी आनंद से भरपूर होती और मैं दिन भर आकाश में उड़ता रहता। तथा जब मुझे भूख प्यास लगा करती तब मैं अपने मनपसंद फल वाले पेड़ पर जाता और वहां से अच्छे स्वादिष्ट फलों को खाकर अपना पेट भरता और प्यास बुझाने के लिए मैं किसी नदी का शीतल जल पीता और मस्त रहता।

यदि मैं पक्षी होता तो मैं किसी शहर मैं रहने की वजह एक घने जंगल में रहना पसंद करता। क्योंकि शहर में आजकल इतना प्रदूषण हो गया है। जिससे वहां पर रहना किसी खतरे से कम नहीं है। दूसरी ओर जंगल में अनेकों पेड़ होते हैं। और वहां पर मुझे अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट फल खाने को मिलते और पेड़ पर बैठकर में मधुर गीत गाता जो सभी को प्रिय लगते हैं।

hope it helps you.......✌

Similar questions