1. “यह कठिन समय नहीं है?" यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से
तर्क प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट कीजिए।
2. चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है? वह तिनकों
का क्या करती होगी? लिखिए।
3. कविता में कई बार 'अभी भी' का प्रयोग करके बातें रखी गई हैं, अभी भी
का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार, निरंतर,
बिना रुके चलनेवाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं?
Answers
Answer:
1) कविता में निम्नलिखित तर्क प्रस्तुत किए गए हैं-
अभी भी चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने को तैयार है क्योंकि वह नीड़ का निर्माण करना चाहती है।
एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को सहारा देने के लिए बैठा है।
अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य अर्थात् पहुँचने वाले स्थान तक जाती है।
नानी की कथा का अखिरी हिस्सा बाकी है।
अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।
अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है।
(2) चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है क्योंकि सूरज डूबने का समय हो चुका है उसके डूबने से पहले चिड़िया अपने लिए घोंसला बनाना चाहती है। वह तिनके से अपने लिए घोंसला तैयार कर उसमें अपने बच्चों के साथ रहेगी। घोंसला उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
(3) अभी भी बारिश की संभावना है ।
अभी भी हम निरंतर प्रयास कर रहे है ।
अभी भी कई बार लोग गलत कार्य करते हैं