Hindi, asked by farmanshahrollno, 1 month ago

1. यदि जीवन में दुख न होकर केवल सुख ही सुख होता, तो क्या होता?​

Answers

Answered by krantibakoriya81
0

Answer:

दुख हमें जगाता है मृत्यु, अंधकार, विषमता, विरह अथवा अपमान आदि के उपस्थित होने पर ही जीवन की अमरता, प्रकाश, अनुकूलता, मिलन अथवा मान-सम्मान के भाव की अनुभूति की जा सकती है। इसी प्रकार यदि दुख नहीं आएगा, तो सुख भी नहीं आएगा, क्योंकि दुख की अनुभूति के बाद ही संभव है सुख की अनुभूति। ... सुख-सुविधाओं का अंत नहीं, लेकिन मनुष्य की सीमा है।

Answered by ashok84238
0

Answer:

मृत्यु, अंधकार, विषमता, विरह अथवा अपमान आदि के उपस्थित होने पर ही जीवन की अमरता, प्रकाश, अनुकूलता, मिलन अथवा मान-सम्मान के भाव की अनुभूति की जा सकती है। इसी प्रकार यदि दुख नहीं आएगा, तो सुख भी नहीं आएगा, क्योंकि दुख की अनुभूति के बाद ही संभव है सुख की अनुभूति। ... सुख-सुविधाओं का अंत नहीं, लेकिन मनुष्य की सीमा है।

Explanation:

hope this is helpful (◕ᴗ◕✿)

Similar questions