Hindi, asked by prameshwarpradhan96, 1 month ago

1. 'यथाशक्ति' में निहित समास है-​

Answers

Answered by Princessprincu
13

Answer:

यथाशक्ति में कौनसा समास है?

उत्तर – शक्ति के अनुसार।

यह अव्ययीभाव समास है।

Answered by bhatiamona
0

यथाशक्ति में निहित समास है :

यथाशक्ति : शक्ति के अनुसार

समास भेद : अव्यवीभाव समास

'यथाशक्ति' में 'अव्यवीभाव' समास है।

व्याख्या :

अव्यवीभाव समास में प्रथम पद प्रधान होता है, जो एक अव्यय की तरह कार्य करता है।दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते है।

Similar questions