1 यदि विज्ञान इतना विकास कर ले कि बादलों को अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी भेज सके, तो क्या सूखे और बाढ़ जैसी स्थितियों को रोका जा सकेगा ?कल्पना के आधार पर उत्तर लिखिए l
answer in hindi
Answers
यदि विज्ञान इतना विकास कर ले कि बादलों को अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी भेज सके, तो क्या सूखे और बाढ़ जैसी स्थितियों को रोका जा सकेगा ?कल्पना के आधार पर उत्तर लिखिए l
यदि विज्ञान विकास कर लें , और बादलों को अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी भेज सके, तो क्या सूखे और बाढ़ जैसी स्थितियों को आसानी से रोका जा सकता है | विज्ञान पहले पता लगा सकता है , किस जगह पर कोन सी जगह में कहाँ पर बारिश होने वाली यह , सुखा पड़ने वाला है | विज्ञान की सहायता से हम ऐसी जगह पर जगह बादलों को ले जा सकते है , जहाँ पर कोई लोग न रहते है , जिससे किसी को भी कोई नुकसान न पहुंचे |
पहले से ही उस जगह पर इंतेज़ाम किए जाए , ताकि किसी को कोई नुकसान न हो | इस प्रकार विज्ञान की सहयता से सूखे और बाढ़ जैसी स्थितियों को पहले से रोका जा सकता है | विज्ञान की सहायता से पहले भी बहुत सारी मुश्किलों को आसान बना दिया |