Hindi, asked by agathaadhikari14, 5 months ago

1.यथायोग्य वेहवहर किस समाज की शिक्षा है?
2.कश्मीर के किस महाराज ने डॉ मेहरचंड को अपना प्रधान मंत्री बनाया था?​

Answers

Answered by shishir303
0

1. यथायोग्य व्यवहार किस समाज की शिक्षा है?

➲ यथायोग्य व्यवहार आर्य समाज की शिक्षा है। यथायोग्य व्यवहार का अर्थ है, कि सबसे प्रेम और धर्म अर्थात उसके गुण-दोष के अनुसार व्यवहार करना चाहिये।

2. कश्मीर के किस महाराज ने डॉ. मेहरचंद को अपना प्रधान मंत्री बनाया था?​

➲ कश्मीर के महाराजा हरिसिंह ने मेहरचंद महाजन को अपना प्रधानमंत्री बनाया। वे 15 अक्टूर 1947 से 5 मार्च 1948 तक जम्मू-कश्मीर रियासत के प्रधानमंत्री रहे।

मेहरचंद महाजन न केवल जम्मू-कश्मीर रियासत के प्रधानमंत्री बने बल्कि वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय तीसरे मुख्य न्यायाधीश भी थे। मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल 4 जनवरी 1954 से 22 दिसंबर 1954 तक रहा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions