Hindi, asked by kotnisridhar, 10 months ago

10
1. नीचे लिखे गद्यांशों में विराम-चिह्नों का उचित प्रयोग करके दोबारा लिखिए:
(क) प्राचीन काल में अयोध्या में राजा दशरथ राज्य करते थे उनकी तीन रानियाँ कौशल्या सुमित्रा और कैकेयी थी उनके चार पुत्र राम लक्ष्मण
भरत और शत्रुघ्न थे पिता की आज्ञा से राम लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ उनके आश्रम में उनके यज्ञ की रक्षा के लिए गए वहाँ से वे
मिथिला गए जहाँ शिव धनुष को तोड़कर राम ने सीता से विवाह किया माता कैकेयी और पिता दशरथ की आज्ञा से श्री राम 14 वर्ष
के लिए वन में रहे उनकी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण भी उनके साथ वन में रहे लंका के राजा रावण द्वारा सीता हरण के बाद
श्री राम ने वानर सेना की सहायता से उस पर आक्रमण किया और उसका वध किया फिर वे सकुशल अयोध्या लौट आए​

Answers

Answered by gautamrohit142
1

प्राचीन काल में अयोध्या में राजा दशरथ राज्य करते थे, उनकी तीन रानियाँ कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी थी । उनके चार पुत्र राम, लक्ष्मण,

भरत और शत्रुघ्न थे। पिता की आज्ञा से राम-लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ उनके आश्रम में उनके यज्ञ की रक्षा के लिए गए । वहाँ से वे

मिथिला गए जहाँ शिव धनुष को तोड़कर राम ने सीता से विवाह किया । माता कैकेयी और पिता दशरथ की आज्ञा से श्री राम 14 वर्ष

के लिए वन में रहे, उनकी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण भी उनके साथ वन में रहे । लंका के राजा रावण द्वारा सीता हरण के बाद,

श्री राम ने वानर सेना की सहायता से उस पर आक्रमण किया और उसका वध किया फिर वे सकुशल अयोध्या लौट आए ।

Similar questions