10
10. Translate the following into English
भारतवर्ष एक महान देश है। इसका अतीत बहुत ही शानदार रहा है। विदेशी
आक्रमणकारियों ने इस देश को लूटने का प्रयास किया। इसकी संस्कृति
तथा इसके ज्ञान-विज्ञान को मिटाने का प्रयास किया। परन्तु देशप्रेमियों के
बलिदान और बहादुरी के कारण वे सफल नहीं हुए। आज भी देश में किसी
चीज की कमी नहीं है। यदि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती हुई जनसंख्या पर
नियन्त्रण हो जाये तो देश फिर समृद्ध हो जायेगा। पर्यावरण प्रदूषण देश की
एक बड़ी समस्या है। इस ओर प्रत्येक देशप्रेमी नागरिक को जागरूक होने
की आवश्यकता है। आपसी भाईचारा और मेल-जोल की भावना को सदैव
बढ़ावा देने की आवश्यकता है। भारत एक महान देश था, आज भी है औ
सदैव रहेगा।
Answers
Answer:
I hope this answer is suitable for your question if u like my answer so please make me branlist I need ur help
Translate the following into English..
भारतवर्ष एक महान देश है। इसका अतीत बहुत ही शानदार रहा है। विदेशी आक्रमणकारियों ने इस देश को लूटने का प्रयास किया। इसकी संस्कृति तथा इसके ज्ञान विज्ञान को मिटाने का प्रयास किया। परन्तु देशप्रेमियों के बलिदान और बहादुरी के कारण वे सफल नहीं हुए। आज भी देश में किसी चीज की कमी नहीं है। यदि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियन्त्रण हो जाये तो देश फिर समृद्ध हो जायेगा। पर्यावरण प्रदूषण देश की एक बड़ी समस्या है। इस ओर प्रत्येक देशप्रेमी नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है। आपसी भाईचारा और मेल-जोल की भावना को सदैव बढ़ावा देने की आवश्यकता है। भारत एक महान देश था, आज भी है और सदैव रहेगा।
English Translation :
India is a great country. It has a wonderful past. Foreign invaders tried to plunder this country. Tried to erase its culture and its knowledge of science. But they did not succeed due to the sacrifice and bravery of the patriots. Even today there is no shortage of anything in the country. If the increasing population day after night is controlled, then the country will become prosperous again. Environmental pollution is a major problem in the country. Every patriotic citizen needs to be aware of this. There is always a need to promote the spirit of mutual brotherhood and harmony. India was a great country, is still today and always will be.