10-15 lines on Diwali festival in for a essay
Answers
Answer:
दिपावली को दीप का त्यौहार भी कहा जाता है। दिवाली इसलिए मनायी जाती है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। भगवान श्री राम के वापिस अयोध्या लौटने की खुशी में वहां के लोगों ने इस दिन को दीवाली के रूप में मनाया। दिवाली का त्यौहार हर साल अक्टूबर या नवम्बर माह में आता है।
1) दीवाली खुशियो का त्यौहार है
2) हम प्रत्येक वर्ष इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते है
3) कहा जाता है कि इस दिन श्री राम ने रावण का वध कर सीता माँ के साथ आयोध्या वापस लौटें थे इसी खुशी मे सारे आयोध्या वासी ने दिये जलाकर पूरे आयोध्या को रोशन किया तभी से हम इसे दीपावली के रूप में मनाते है
4) दीवाली आने से पहले ही दुकानो और घरो मे सफाई रंगाई और पुताई चालू हो जाती हैं
5) इस दिन हम नये वस्त्र पहनते है
6) घरो मे अच्छे पकवान बनाये जाते है
7) रात को देवी लश्र्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती हैं
8) कही-कही तो दीपावली के दिन रावण को जलाया जाता है
9) हम सभी लोग रात को पटाखे जलाते है और खूब मनोरंजन करते है
10) अब अन्त मे हम सभी अपने घरो में थोड़ी देर पढते है और माँ ने जो काजल बनाया होता है उसे लगाकर लगाते हैं और फिर हम बहुत अच्छी नींद मे सो जाते हैं
your answer
thank you