Hindi, asked by pal870427, 17 days ago

10. आख्यानक गीतियाँ से क्या तात्पर्य है? उदाहरण सहित लिखिए 2TOTA​

Answers

Answered by angadyawalkar09
39

Answer:

आख्यानक गीतियाँ—महाकाव्य और खण्डकाव्य से भिन्न पद्यबद्ध कहानी का नाम आख्यानक गीति है। इसमें वीरता, साहस, पराक्रम, बलिदान, प्रेम, करुणा आदि के प्रेरक घटना-चित्रों से कथा ... 'श्रीकृष्ण जयंती' में कूष्ण के जन्म की रात का वर्णन है और फिर कुष्ण के अवतरित होने का : इसमें भी कथानक नहीं के बराबर है ।

Explanation:

Answered by bhatiamona
2

आख्यान गीतिका से तात्पर्य उस विधा से है, जिसमें किसी कहानी को कविता की शैली में कहा जाता है।

आख्यान गीतिका में किसी व्यक्ति के पराक्रम, वीरता, उसके साहस, बलिदान, अथवा किसी श्रृंगार रस की कहानी को या किसी करुणामयी कहानी को कविता के माध्यम से काव्यात्मक कथा तैयार की जाती है।

आख्यान गीतिका में कविता और नाटक दोनों का समावेश रहता है, क्योंकि इसमें किसी कहानी की कविता के माध्यम से नाटकमयी में प्रस्तुति दी जाती है।

आख्यान गीतिका का उदाहरण :

झांसी की रानी

इसमें झांसी की रानी के साहस एवं शौर्य का वर्णन कविता के माध्यम से किया गया है जो कि उनके साहस की कथा है।

#SPJ3

Similar questions