Hindi, asked by 31truptibobade, 3 months ago

10)अब हमसे [चला जा रहा है]|
(A) क्रिया पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया विशेषण पदबंध

Answers

Answered by Anonymous
4

10)अब हमसे चला जा रहा है

(A) क्रिया पदबंध

(B) सर्वनाम पदबंध

(B) सर्वनाम पदबंध

(C) क्रिया विशेषण पदबंध

पदबंध किसे कहते है?

पदबंध- जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निश्र्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते हैं। सरल शब्दों में- जब दो या दो से अधिक पद मिलकर एक पद का कार्य करते हैं तब उन्हें पदबंध कहा जाता है।

क्रिया पदबंध किसे कहते है?

क्रिया पदबंध- वह पदबंध जो अनेक क्रिया-पदों से मिलकर बना हो, क्रिया पदबंध कहलाता है। दूसरे शब्दों में- जब कई क्रियाएँ मिलकर एक क्रिया पद का कार्य करें, तो उसे क्रिया पदबंध कहा जाता है।

Similar questions