Hindi, asked by surajtyagi000, 11 months ago

10. अगर आपके और आपके भाई के बीच में नई घड़ी को लेकर झगड़ा हो जाए तो
सुलझाएंगे? इस आधार पर संवाद लिखिए-​

Answers

Answered by bhatiamona
12

अगर आपके और आपके भाई के बीच में नई घड़ी को लेकर झगड़ा हो जाए तो

सुलझाएंगे? इस आधार पर संवाद

भाई 1 : सोनू अब तक नराज है , क्या भाई से ?

भाई 2 : हाँ भाई , मैं नराज हूँ आप  हमेशा नई चीज ले लेते हो |

भाई 1 : सोनू तू अभी छोटा है , तू घड़ी का क्या करेगा ?

भाई 2 : नहीं मुझे भी घड़ी चाहिए , हमेशा छोटा बोलकर मुझे कुछ नहीं देते हो |

भाई 1 : अच्छा सोनू एक काम करते है , हम दोनों बारी-बारी यह घड़ी पहन लेंगे |

भाई 2 : भाई सच्च बोल रहे हो ?

भाई 1 : हाँ सोनू सच्च बोल रहा हूँ , तुम इसका  ध्यान रखोगे , इसे तोड़ोगे नहीं |

भाई 2 : भाई मैं ,  नहीं तोडूंगा |

भाई 1 : ठीक है , अब तो खुश हो , अब घड़ी के पीछे कोई झगड़ा नहीं ठीक है |

भाई 2 : हाँ भाई , मैं भी नहीं झगड़ा नहीं करूंगा |

Similar questions