10 ऐसे पुल्लिंग शब्द लिखिए जिनके स्त्रीलिंग शब्द सर्वथा भिन्न हो |
Answers
Answered by
1
ऐसे 10 पुल्लिंग जिनके स्त्रीलिंग सर्वथा भिन्न हों,
पुरुष
स्त्रीलिंग : महिला
बैल
स्त्रीलिंग : गाय
वर
स्त्रीलिंग : वधू
पिता
स्त्रीलिंग : माता
भाई
स्त्रीलिंग : भाभी
नर
स्त्रीलिंग : मादा
युवक
स्त्रीलिंग : युवती
साढू
स्त्रीलिंग : सलहज
फूफा
स्त्रीलिंग : बुआ
दामाद
स्त्रीलिंग : बेटी
व्याख्या :
हिंदी भाषा में लिंग के तीन रूप होते हैं,
स्त्रीलिंग, पुल्लिंग एवं नुपंसक लिंग
स्त्रीलिंग जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है। जबकि पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है। निर्जीव वस्तुओं के लिये नपुंसक लिंग का प्रयोग किया जाता है।
Similar questions