10. भंकन दे झख मारि का क्या आशय है?
(1 Point)
• भूखे को भोजन देना
भूख से मरना
बेवजह निंदा करना और दूसरों के कार्यों में अडचन डालना
भिखारी को दान देना
Answers
Answered by
0
Answer:
बेवजह निंदा करना और दूसरों के कार्यों में अडचन डालना
Explaination
हस्ती चढ़िए ज्ञान कौ, सहज दुलीचा डारि।
स्वान रूप संसार है, भूँकन दे झख मारि।
अर्थ: इस दोहे में कवि ने सरल बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया है। कवि ने एक प्रचलित मुहावरे की मदद से एक गूढ़ विषय को समझाने की कोशिश की है। प्रस्तुत काव्यांश संत कबीर दास जी के द्वारा रचित है जिसका अर्थ है कि ज्ञान की प्राप्ति करने वाला हाथी पर चला जा रहा है और संसार रूपी कुत्ते अर्थात आलोचना करने वाले भौंक-भौंककर शांत हो जाते हैं। कवि ने अलंकारों का बहुत ही सुंदर प्रयोग किया है तथा इसकी भाषा सरल है ।दोहा छंद का प्रयोग किया गया है।
Similar questions