Political Science, asked by ks91614775, 7 months ago

10. 'हिस्ट्री आफ सिविलाइजेशन' पुस्तक के लेखक
कौन है?​

Answers

Answered by shishir303
0

“हिस्ट्री आफ सिविलाइजेशन¨ पुस्तक के लेखक “ई. ई. स्मिथ’ (E. E. Smith) थे।

व्याख्या :

⏩ “हिस्ट्री ऑफ सिविलाइजेशन” (Histoyr of Civilization)  पुस्तक के लेखक “एडवर्ड एल्मर स्मिथ’(Edward Elmer Smith ) थे, जिन्हे ‘ई. ई. स्मिथ’ के नाम से जाना जाता था।

“हिस्ट्री ऑफ सिविलाइजेशन” छः खंडों में विभाजित विज्ञान कथाओं पर आधारित उपन्यासों का एक संग्रह है। इसका प्रकाशन 1961 ईस्वी में फैंटसी प्रेस द्वारा किया गया था।

एडवर्ड एल्मर स्मिथ एक अमेरिकी इंजीनियर थे, जिनका जन्म 2 मई 1890 को अमेरिका में हुआ था। उनकी मृत्यु 31 अगस्त 1965 को हुई। वह विज्ञान कथाओं के प्रसिद्ध लेखक थे और उन्हें अंतरिक्ष एवं विज्ञान कथाओं पर आधारित धारावाहिकों के जनक के रूप में जाना जाता है। वह अपने लैनसंस एवं स्काईलार्क सीरीज के लिए प्रसिद्ध थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions