Hindi, asked by naziyanaziya1, 4 months ago

10
हृदय परिवर्तन
पाठ से पूर्व
ग्रामीण परिवेश पर लिखी गई यह कहानी एक सुनार के जीवन से संबंधित है, जो अपने व्यवसाय में बहुत कर्मट ।
किंतु धनाभाव के कारण असंतुष्ट है। पशु-पक्षियों के प्रति उसके अनन्य प्रेम का एकमात्र उदाहरण उसका पालन केले
आत्माराम है। अचानक धन पाकर उसका मन परिवर्तित हो जाता है और वह धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हो जाता है
वेदी ग्राम में महादेव सुनार एक सुविख्यात आदमी था। वह अपने सायबान में प्रातः से संध्या तक अंगर
के सामने बैठा हुआ खट-खट करता था। लगातार यह ध्वनि सुनने के लोग इतने अभ्यस्त हो गए थे कि जब
किसी कारण से बंद हो जाती, तो जान पड़ता था, कोई चीज़ गायब हो गई। नित्य प्रति प्रात:काल अपने तो
का पिंजरा लिए कोई भजन गाता हुआ तालाब की ओर जाता था। उस धुंधले प्रकाश में उसका जर्जर शरीर
पोपला मुँह और झुकी हुई कमर देखकर किसी अपरिचित मनुष्य को उसके पिशाच होने का भ्रम हो सक
था। ज्यों ही लोगों के कानों में आवाज़ आती-'सत्त गुरुदत्त शिवदत्त दाता' लोग समझ जाते कि भोर हो गई
महादेव का पारिवारिक जीवन सुखमय न था। उसके तीन पुत्र थे, तीन बहुएँ थीं, दर्जनों नाती-पोते
लेकिन उसके बोझ को हलका करने वाला कोई न था। लडके कटते ।​

Answers

Answered by hacking6677
0

Answer:

yjthhfbcbcchcjcjchcjjcjcjch the all new and old alike

Similar questions