Hindi, asked by rishu12, 1 year ago

10 hndi muhavare on dhool with sentences

Answers

Answered by tejasmba
223

धूल पर आधारित मुहावरे अर्थ व वाक्य के साथ

1.  धूल में मिलाना – नष्ट करना

राजू ने चोरी करके खानदान का नाम धूल में मिला दिया।

2.  धूल फाँकना – दर-दर की ठोकरें खाना

व्यवसाय में हुए बहुत बड़े नुकसान के बाद शंभु चाचा जी को धूल फाँकनी पड़ी।

3. आँखों में धूल झोंकना – मूर्ख बनाना /  धोखा देना

राहुल माता-पिता से झूठ बोलकर उनकी आंखों में धूल झोक रहा है।

4.  धूल चाटना – बुरी तरह से परास्त होना

पहलवान ने कुश्ती में अपने प्रतिस्पर्धी को धूल चटा दी।

5.  धूल उड़ाना – उपहास करना या निंदा करना

उसकी सारी मेहनत धूल में उड़ गई।

6.  धूल में मिलना

कार्यक्रम की सजावट पर की गई विद्यार्थियों की मेहनत तेज बारिश के कारण धूल में मिल गई।

7.  किसी के पैरो की धूल होना – किसी की तुलना में बहुत तुच्छ होना

शूर्पनखा तो सीता मैया के पैरो की धूल समान भी न थी।

8.  सिर पर धूल डालना – पछताना

गलती करके बाद में सिर पर धूल डालने से क्या फायदा।

9.  धूल में सोना उगाना – असंभव कार्य करना

बज़ट जमीन से फसल उगाना मतलब धूल में सोना उगाने जैसा है।

10. धूल छानना – घूमना फिरना

साधु संत पूरी दुनिया में धूल छानते है।
Answered by prasadkavita109
12

Answer:

jwkwjwjwwmwkem2kk2k2k2kk n

Similar questions