10 जून 1887 को को सा दिन होगा? बताइये।
Answers
Answered by
3
____________________________________
जून 1887 को शुक्रवार होगा।
किसी भी तारीख का दिन निकालना परिक्षाओ में एक मुश्किल काम होता है।
मगर कुछ बातो का ध्यान रखकर और कुछ फोर्मुले को याद करलेने पर ये उतना ही आसान भी है।
26 जनवरी 1950 को कौन सा दिन था?
नहीं पता कौन सा दिन था
अगर हमे नहीं पता तो गणनाओ में ही फस जायेंगे और सही उत्तर भी प्राप्त हो इसकी कोई गूंजाइस नहीं।
मगर निचे दिए गए नियमो को अगर आप यद् करले तो ये मजेदार हो सकता है।
तो सबसे पहले महीने का कोड याद करें।
जनवरी और अक्टूबर=1
फरवरी,मार्च और नवम्बर=4
अप्रैल और जुलाई=0
मई=2
जून=5
अगस्त=3
सितम्बर और दिसम्बर=6
यहाँ एक बात पर ध्यान दे ।
अगर आप किसी तारीख का दिन निकलने जा रहे हो और वो साल leap year हो तो जनवरी और फरवरी के योगफल में से 1 घटा दें।
आइये अब दिनों का कोड याद करले।
रविवार = 1
सोम = 2
मंगल = 3
बुध = 4
ब्रिहस्प्ती = 5
सुक्र = 6
और
शनि = 0 या 7
उपर के कोड को अछि तरह यद् करले क्यूंकि सारा का सारा कम इन्ही के द्वारा होना है
अब
फार्मूला
वर्ष+वर्ष/4+महीने का कोड+तारीख=इनका योगफल
अब अंतिम काम
जो भी योगफल प्राप्त हो उसमे 7 से भाग करें
7 से भाग करने के बाद जो भी सेश्फाल प्राप्त होगा।
उसके अनुसार दिन लिखें
माना अगर आपको शेश्फाल 1 प्राप्त हुआ तो दिन के कोड के हिसाब से ये दिन रविवार होगा
तो हमारा प्रश्न था।
26 जनवरी 1950 को कौन सा दिन था?
उपरोक्त नियम से हल करने पर
अच्छा एक चीज़ तो भूल ही गया।
सालो का कोड भी तो यद् करना है।
1800=10
1801=11
1802=12
1803=13
1804=14
1805=06
1806=06
इसी प्रकार 1899 तक 99 का कोड
अच्छा उपर के कोड में आपने ध्यान दिया होगा।
1800 का 10
उसके बाद 1804 का 14
फिर
1805 का 05 यहाँ इस चीज का खास ख्याल रखें।
इसलिए फोर्मुले को ध्यान से यद् करें।
आगे
1900=10
1901=11
1902=12
1903=13
1904=14
1905=05
बिलकुल उपर की ही तरह
1999 तक 99 कोड होगा।
मगर इसके बाद तिन अंको का कोड होगा
2000=100
2002=101
इसी प्रकार 2099 तक
2099=199
हा अब ठीक है आइये अब अपने प्रश्न का हल करें।
हमारा प्रश्न था।
26 जनवरी 1950 को कौन सा दिन था?
हल
फार्मूला
वर्ष+वर्ष/4+महीने का कोड+तारीख=सबका योगफल
यहाँ अछि तरह समझ लें।
वर्ष है 1950 जिसका कोड है 50
महिना है जनवरी जिसका कोड है 1
तारीख के लिए कोई कोड नहीं मतलब तारिख वही।
फार्मूला में वर्ष/4 है इसका मतलब है वर्ष के कोड में 4 से भाग करें।
जो भागफल आये उसको "वर्ष/4"के स्थान पर रखे।
यद् रखे यहाँ सेशफल से हमे कुछ लेना देना नहीं है।
यहाँ सेस्फल जो भी आये उसे ignore कड़े।
फार्मूला के अनुसार
50+50/4+1+26
50+12+1+26=89 अब 89 में 7 से भाग करेंगे। जैसा की उपरबताया जअ कहुक है।
7 से भाग करने पर शेसफाल 5 प्राप्त हुआ और दिन के कोड के अनुसार
5 गुरुवार का कोड है।
इसलिए
26 जनवरी 1950 को गुरुवार था।
___________________________________
Similar questions