Hindi, asked by umed1979, 5 months ago

10. कृष्ण को भाभी की भेंट चावल कैसे लगे?
बहुत मीठे
एकदम फीके
अमृत रस से परिपूर्ण
ईश्वरी प्रसाद स्वरूप​

Answers

Answered by negimangal26
3

Answer:

four is the answer of this question

Answered by bhatiamona
1

कृष्ण को भाभी की भेंट चावल कैसे लगे?

बहुत मीठे

एकदम फीके

अमृत रस से परिपूर्ण

ईश्वरी प्रसाद स्वरूप​

सही जवाब :

अमृत रस से परिपूर्ण

व्याख्या :

कृष्ण को भाभी की भेंट वाले चावल अमृत रस से परिपूर्ण लगे थे। जब सुदामा श्री कृष्ण के राज महल में उनसे सहायता प्राप्त करने के लिए जा रहे थे तो सुदामा की पत्नी ने कुछ मीठे चावल पोटली में बांधकर सुदामा को दे दिए थे और कहा था कि इन्हें कृष्ण को दे देना।

सुदामा बेहद निर्धन थे। उनके पास कृष्ण को भेंट के रूप में ले जाने के लिए कुछ नहीं था इसलिए उनकी पत्नी ने घर में पड़े थोड़े से चावल बनाकर कृष्ण को भेंट स्वरूप देने के लिए पोटली में बांधकर सुदामा को दे दिए थे। जब सुदामा राजमहल पहुंचे और कृष्ण से उनकी भेंट हुई तो वह कृष्ण को चावल देने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन जब उनकी नजर सुदामा की पोटली पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत चावल लेकर खाने शुरू कर दिए।

कृष्ण को भाभी की भेंट के  ये चावल अमृत से परिपूर्ण लगे। उन्होंने सुदामा को उलाहना देते हुए का चावल की पोटली क्यों छुपा रहे थे। भाभी ने मेरे लिए भेंट भेजी थी और तुम मुझसे छुपा रहे थे। तुम्हारी बचपन की चोरी करने की आदत नहीं गई।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/53872260

कृष्ण खाते समय क्या क्या करते है?​

https://brainly.in/question/37057823

कृष्ण ने सुदामा को कैसे लौटाया?

खाली हाथ

धन दौलत देकर

राजपाट का एक अंश देकर

Similar questions