10*कबीर ने अपने दोहों में किस तरह की संकीर्णता की ओर संकेत किया है?
11*बंद दवार की सांकल खोलने के लिए ललयद ने क्या उपाय सुझाया है?
plz tell I will mark as brainliest
Answers
Answered by
2
- अंतिम दो दोहों के माध्यम से से कबीर ने किस तरह की संकीर्णता की ओर संकेत किया है? 1. अपने-अपने मत को श्रेष्ठ मानने की संकीर्णता और दूसरे के धर्म की निंदा करने की संकीर्णता। ... ऊँचे कुल के गर्व में जीने की संकीर्णता।
- बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए ललदय ने उपाय सुझाया है कि भोग-विलास और त्याग के बीच संतुलन बनाए रखना, मनुष्य को सांसारिक विषयों में न तो अधिक लिप्त और न ही उससे विरक्त होना चाहिए बल्कि उसे बीच का मार्ग अपनाना चाहिए। जिस दिन मनुष्य के हृदय में ईश्वर भक्ति जागृत हो गई अज्ञानता के सारे अंधकार स्वयं ही समाप्त हो जाएँगे।
Similar questions