Hindi, asked by dveer5092, 5 months ago

10. लोक प्रसाशन से अभिप्राय उन क्रियाओं से है जो केन्द्र और राज्य की कार्यपालिका शाखा द्वारा प्रतिप्रदित किया जाता है
यह परिभाषा किसकी है ?
(A) साइमन
(B) रॉबर्ट डहल
(C) लूथर गुलिक
(D) नीग्रो​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲   (A) साइमन

✎... लोक प्रशासन के विकास के संदर्भ में अनेक दृष्टिकोण हैं, जिसमें 4 दृष्टिकोण प्रमुख हैं। व्यापक दृष्टिकोण एवं संकुचित दृष्टिकोण इन्हीं दृष्टिकोण में से हैं।

साइमन को संकुचित दृष्टिकोण का समर्थक विद्वान माना जाता है। इस दृष्टिकोण के अनुसार लोक प्रशासन से अभिप्राय उन क्रियाओं से है, जो केंद्र और राज्य की कार्यपालिका शाखा द्वारा प्रतिपादित की जाती हैं अर्थात लोक प्रशासन का कार्यक्षेत्र सरकार की कार्यपालिका शाखा तक ही सीमित है और कार्यपालिका द्वारा अपनाई गई नीति को क्रियान्वित करने का दायित्व प्रशासन का होता है। लोक प्रशासन के क्षेत्र के संबंध में यह संकुचित दृष्टिकोण दूसरे अन्य दृष्टिकोण व्यापक दृष्टिकोण से अधिक मान्य माना जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

किसका विचार है कि सामान्य कल्पना व्यक्तिगत प्रशासन और लोक प्रशासन वेफ बीच स्पष्ट अंतर प्रदर्शित करती है?

(A) मरसन

(B) एल.उर्विक

(C) साइमन

(D) मैरिस

https://brainly.in/question/23552968  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions