Hindi, asked by reenabehera1981, 9 months ago

10. लेखक ने नवाब साहब से खीरा न
खाने का क्या कारण बताया ?

(क) उन्हे खीरा पसंद नहीं है
(ख) पेट भरा हुआ है
(ग) इक्छा नहीं है
(घ) इनमे से कोई नहीं

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ (ग) इच्छा नही है।

स्पष्टीकरण ⦂

✎... ‘लखनवी अंदाज’ पाठ में लेखक ने नवाब साहब से खीरा ना खाने का यह कारण बताया कि उसे इच्छा नहीं है। जब नवाब साहब ने लेखक से कहा कि ‘वल्लाह शौक कीजिए, लखनऊ का बालम खीरा है।’ तब लेखक ने अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए नवाब साहब को उत्तर दिया, ‘शुक्रिया! इस वक्त तलब महसूस नहीं हो रही। मेदा भी जरा कमजोर है, किबला शौक फरमाएं’ यानी अभी मेरी खीरा खाने की इच्छा नहीं है, मेरा हाजमा भी ठीक नहीं है, आप अकेले ही खा लें।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions