10 lines about coconut trees in hindi
Answers
Answered by
113
बॉलिवुड की फिल्मों में मोहब्बत में गिरफ्तार हीरो-हिरोइन अक्सर सिर भिड़ाकर नारियल पानी पीते नजर आते हैं। जरूरत पड़ने पर यह विलेन का सिर तोड़ने के काम भी आता है। लेकिन नारियल की कहानी महज इतनी नहीं है। लाखों-करोड़ों लोगों की श्रद्धा और रोजी-रोटी इससे जुड़ी है। साउथ इंडिया में तो इसके बिना किसी डिश के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। नारियल के पेड़ का हर हिस्सा किसी-न-किसी इस्तेमाल में जरूर आता है। शायद इसीलिए इसे 'जन्नत का दरख्त' और 'जिंदगी का पेड़' आदि कहते हैं। आज वर्ल्ड कोकोनट डे के मौके पर नारियल कथा बता रहे हैं अभिषेक भट्टाचार्य :
हॉट शॉट
- नारियल का पेड़ 20-30 मीटर ऊंचा होता है।
- एक पेड़ से सालाना 70-100 नारियल मिलते हैं ।
- करीब 1.5 करोड़ नारियल के पेड़ अकेले केरल में हैं। केरल को कोकोनट लैंड भी माना जाता है।
- 13 बिलियन सालाना नारियल उपजा कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा नारियल उत्पादक देश है ।
- 2 सितंबर को र्वल्ड कोकोनट डे के तौर पर मनाया जाता है।
हॉट शॉट
- नारियल का पेड़ 20-30 मीटर ऊंचा होता है।
- एक पेड़ से सालाना 70-100 नारियल मिलते हैं ।
- करीब 1.5 करोड़ नारियल के पेड़ अकेले केरल में हैं। केरल को कोकोनट लैंड भी माना जाता है।
- 13 बिलियन सालाना नारियल उपजा कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा नारियल उत्पादक देश है ।
- 2 सितंबर को र्वल्ड कोकोनट डे के तौर पर मनाया जाता है।
Answered by
26
नारियल का पेड़ :
जब चारो ओर सिर्फ नारियल का पेड़ दिखे तो बात ही अलग होती है I बड़ा खुबसूरत लगता है नारियल का पेड़ I जब भीषण गर्मी पड रही होती है तो हमें राहत देने वाला ये नारियल ही होता है जो हमें गर्मी से बचाता है I नारियल का पेड़ बहुत ही खुबसूरत होता है I हम किसी भी बड़े बड़े होटल या रिसोर्ट जाते हैं तो स्वागत में नारियल के पेड़ अवश्य लगे होते हैं I सुन्दरता का प्रतिक है नारियल का पेड़ I
Similar questions