Hindi, asked by s15375bthummita10930, 2 months ago

10 lines about cricket in Hindi​

Answers

Answered by afzal0001
1

Explanation:

क्रिकेट का खेल दो समूह के खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है और दोनों समूह में निश्चित तौर पर 11-11 खिलाड़ी होते है। क्रिकेट का खेल खुले मैदान में बैट और बॉल की सहायता से खेला जाता है। क्रिकेट के कई प्रकार है, जिनमें एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट मैच और टी 20 क्रिकेट आज के समय में बहुत अधिक प्रचलित है।

hope it helps

#markasbrainliest

Answered by stannes12544
3

खेल के बिना हमारा जीवन बेरंग है, जिंदगी बोरिंग सी हो जाती है, इसलिए खेल को हमारे जीवन का मुख्य आधार माना गया है।

क्रिकेट से हमारा मनोरंजन होता है और इससे हमारी सेहत भी लौटती है।

मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट ही है।

क्रिकेट का खेल जब शुरू हुआ था तब इसे “शाही खेल” माना और जाना जाता था।

क्रिकेट का खेल दो समूह के खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है और दोनों समूह में निश्चित तौर पर 11-11 खिलाड़ी होते है।

क्रिकेट का खेल खुले मैदान में बैट और बॉल की सहायता से खेला जाता है।

क्रिकेट के कई प्रकार है, जिनमें एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट मैच और टी 20 क्रिकेट आज के समय में बहुत अधिक प्रचलित है।

क्रिकेट के खेल में जो भी टीम सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसी टीम को खेल का विजेता घोषित किया जाता है।

भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, अफ्रीका आदि देशों में क्रिकेट का खेल काफी उत्साह के साथ खेला और देखा जाता है।

क्रिकेट खेल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक रन बना कर जीत हासिल करना होता है।

Explanation:

please mark this as Brainlist

Similar questions