10 lines about garden in hindi
Answers
Answered by
5
Answer:
बगीचे में पेड़-पौधों की हरियाली और रंग-बिरंगे फूल मन को बहुत हर्षाते हैं। बगीचे भी कई प्रकार के होते हैं। जैसे फलों का बगीचा, फूलों का बगीचा या ऐसा बगीचा जहाँ लोग चहल-कदमी करने आते हैं। चहल-कदमी वाले बगीचे शहरों में कई स्थानों पर मिल जाते हैं।
Answered by
0
Answer:
- मेरे घर में एक छोटा सा सुंदर सा बगीचा है यह बगीचा बड़ा ही सुंदर है मेरे सभी मित्र और पड़ोसी इस बगीचे को बड़ा पसंद करते हैं।
- मेरे बगीचे में बड़े ही सुंदर -सुंदर फूल हैं जो विभिन्न विभिन्न रंगों में हैं जैसे लाल ,पीले , गुलाबी।
- पूरे बाग़ में हरी -हरी मखबली घास भी है और बाग़ के चारों ओर फलों के पेड़ भी लगे हुए हैं जैसे अमरुद का पेड़ , निम्बू का पेड़
- एक बड़ा आम का पेड़ भी है।
- ये सभी पेड़ समय समय पर फल देते हैं।
- बाग़ के चारों तरफ झाड़ियां हैं जो कंडेदार हैं जिन पर छोटे -छोटे सफेद रंग के फूल उगते हैं।
- झाड़ियां पशुओं से बगीचे की रक्षा करती हैं।
- बगीचे में लगे पेड़ों पर कई पक्षियों ने अपने घौंसले बनाये हुए हैं सुबह होते ही पक्षियों के चहचहाने की आवाज़ आने लगती है।
- मेरे बगीचे में लगे सुंदर -सुंदर फूल और हरी हरी घास बड़ी ही देखन योग्य है।
- में अपने बगीचे में रोजाना कुछ समय जरूर बिताता हूं और पेड़ पौधों में जरूरत के अनुसार पानी डालता हूं और यहां की सुंगंध से भरे हवा के झौंके मन में ताज़गी लाते हैं।
I hope it helps u....
plzzz mark me as brainliest...
and follow me...
Similar questions