10 lines about washer man in Hindi
Answers
Answered by
40
कपड़े धोने का काम बड़ी मेहनत का है अंत धोबियों को कठिन जीवन बिताना पड़ता है । वह हर हफ्ते गंदे कपड़े जमा करने और साफ किये हुये कपड़े पहुचाने घर-घर का फेरा लगाता है । गंदे कपडों को वह अलग-अलग गाव बांधकर, फिर एक बड़ी गठरी मे बांध कर घर लाता है ।
इसके बाद अलग-अलग ग्राहको के कपड़ों पर भिन्न-भिन्न निशान ऐसी स्याही से लगाता है, जो धोने पर भी नहीं मिटती । निशान लगाने के बाद वह कपडो त्हो उनकी किस्म के अनुसार अलग-अलग करता है । इसके बाद सफेद सूती कपडों को वह सोडा और साबुन में भिगोकर भट्टी पर चढ़ाता है ।
इसके बाद अलग-अलग ग्राहको के कपड़ों पर भिन्न-भिन्न निशान ऐसी स्याही से लगाता है, जो धोने पर भी नहीं मिटती । निशान लगाने के बाद वह कपडो त्हो उनकी किस्म के अनुसार अलग-अलग करता है । इसके बाद सफेद सूती कपडों को वह सोडा और साबुन में भिगोकर भट्टी पर चढ़ाता है ।
Answered by
10
भारतीय समाज में धोबी उन लोगों को कहा जाता है जो पैसों के बदले दूसरों के कपड़े धोते हैंI
2. वह नदी या घाट पर कपड़े धोते हैं I
3. यह कपड़े इस्तरी का कार्य भी करते हैं I
4. धोबियों को बहुत कम वेतन मिलता है I
5. ये लोहे की भारी कोयले वाली इस्तरी से कपड़े इस्तरी करते हैं I
6. धोबियों का भारतीय समाज में बहुत निचला स्थान होता है I
7. वह थोड़े अलग तरह के वस्त्र पहनते हैं तथा कानों में बालियां पहनते हैं I
8. इनकी भाषा अलग होती है I
9. धोबी दो प्रकार के होते हैं पुराने धोबी और नए धोबी I
10. पुराने धोबी परंपरागत तरीके से कपड़े धोते हैं जबकि नए धोबी मशीनों से कपड़े धोते हैंI
Similar questions