Hindi, asked by sireesh97, 11 months ago

10 lines about zoo in hindi ​

Answers

Answered by arunpal07
11

Answer:

1. एक 'चिड़ियाघर' एक ऐसा स्थान है जिसमें सभी जानवरों को बाड़ों के भीतर रखा जाता है, जनता के लिए प्रदर्शित किया जाता है।

2. चिड़ियाघर नियमित समय पर खुलता है वह बंद होता है  I

3. चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए सबसे पहले टिकट खरीदी जाती है और फिर सभी जानवरों को देखने की अनुमति मिलती है I

4. चिड़ियाघर में जगह जगह पर चेतावनी लिखी हुई होती हैं जैसे बंदरों को ना चिड़ाये और किसी भी जानवर को खाना ना डालें I

5. चिड़ियाघर में जानवर अपने-अपने नियमित स्थान पर इधर-उधर घूम रहे होते हैं उन्हें देखकर बहुत अच्छा महसूस होता है I

6. यहां पर कुछ ऐसी प्रजातियां भी है जो विश्व में अब लुप्त होती जा रही हैं और उन्हें देखकर हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं I

7. चिड़ियाघर में जानवरों का ध्यान बहुत अच्छे तरीके से रखा जाता है I उन्हें समय पर खाना और दवाई दी जाती हैं I

8. चिड़ियाघर में अनेकों सुरक्षाकर्मी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं I

9. वहां बड़े बुजुर्गों के घूमने के लिए गाड़ियों का भी विशेष प्रबंध किया जाता है  I

10. चिड़ियाघर में किसी भी जानवर को छूने की मनाही होती है

Similar questions