Hindi, asked by shivanikashyap, 1 year ago

10 lines for vacation in hindi from class 5

Answers

Answered by Aishwarya98
49
गर्मियों की छुट्टी पर १० पंक्तियाँ हिंदी में – (10 Lines Essay How I spent my summer Vacation in Hindi)

इस साल हम गर्मियों की छुट्टी के लिए महाबलेश्वर गए थे|
महाबलेश्वर एक बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है|
वह स्ट्रॉबेरीज में लिए भी जाना जाता है|
हमने वहां के प्रसिद्ध पॉइंट भी देखें|
हनमे मैप्रो गार्डन और उनकी फैक्टरी भी देखी|
मैंने स्ट्रॉबेरीज से जैम बनानेकी प्रक्रिया देखी|
हम लोग ने चीक्से फॅक्टरी भी देखी, और वहां पे पिज़्ज़ा भी खाया|
अगले दिन हम लोग प्रतापगढ़ किले पर भी गए|
इसी किले पर शिवाजी महाराज ने अफजल खान का वध किया था|
गाइड ने हमें इस घटना का पूरा इतिहास सुनाया|
मुझे इस जगहोंकी सुंदरत और ताज़ी हवा बहुत पसंद आयी|
इन गर्मियों की छुट्टी में मुझे बहुत कुछ सीखने के लिए मिला|


Aishwarya98: mark me as brainliest
Answered by sindhuja2005
20

जब से गर्मी की छुट्िटयां शुरू हुई है अभिनव और गौरव को दिन भर घर में बंद रहना पड़ता है। टीवी पर कार्टून देख-देखकर भी उनका जी भर गया था। अपनी बोरियत दूर करने के लिए दोनों दिन भर घर में धमाचौकड़ी मचाते। जब उनकी मां उन्हे डांटती तो उनका एक ही जवाब होता कि क्या करे हम घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे है? आप बाहर भी तो नहीं जाने जाने देतीं।'यह समस्या इन दोनों बच्चों की ही नहीं बल्कि इन जैसे हजारों बच्चों की है, जो हर साल गर्मियों की छुट्टियां आते ही बोर होना शुरू हो जाते है। ज्यादातर अभिभावक गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने बाहर नहीं जा पाते। छुट्िटयों में कहीं घूमने न जा पाने की वजह चाहे जो भी हो पर इससे होने वाली दिक्कतें बच्चों को ही झेलनी पड़ती है।दूसरी तरफ कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिनके माता-पिता दोनों ही बहुत व्यस्त रहते है और उनके पास अपने बच्चों के लिए बिल्कुल वक्त नहीं होता। इसलिए वे अपने बच्चों को भी कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रखते है। ऐसे बच्चों के घर में सख्त अनुशासन और बिलकुल बंधी हुई दिनचर्या होती है, जिससे उन बच्चों के लिए छुट्िटयों और सामान्य दिनों में कोई फर्क नहीं रह जाता। उन्हे अपनी इस उबाऊ दिनचर्या से बोरियत होने लगी है।कुछ अभिभावक ऐसे होते है जो इन छुट्टियों को सही तरीके से उपयोगी बनाना चाहते है। वे चाहते हैं कि बच्चों की छुट्टियां आने से पहले वे उनके लिए कुछ ऐसी योजना बनाकर चलें, जिससे उनके व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनके अवकाश का भी सही इस्तेमाल हो।


Similar questions