10 lines in hindi language how i spend my summer vacations at home
Answers
Answer:
Explanation:
गर्मियों की छुट्टी में हमे उत्तराखंड स्थित मैसूरी जाना था। अतः हम प्लेटफार्म पर आ गए। ट्रैन आने का समय १२ बजे का था। ट्रैन अपने समय पर थी। ट्रैन में अपर भीड़ थी। ऐसा लग रहा था की सभी लोग हमारे साथ ही जा रहे थे। ट्रैन का सफर काफी सुहावना था , रात को हल्की बारिश हो रही थी जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया था।
हम सुबह ऋषिकेश पहुंचे वहा पहुंचकर होटल में रुके और फिर वह से नास्ता वगैरह करके मैसूरी के लिए निकले। मौसम बहुत अच्छा हो रहा था चारो तरफ हरियाली थी पहाड़ थे। धीरे धीरे हम पहाड़ो के ऊपर चढ़ने लगे। मैसूरी को पहाड़ो की रानी कहा जाता है। इतनी ऊँची चढाई हम सबने पहली बार की थी , घुमावदार रास्ते थे। जैसे जैसे ऊपर जा रहे थे वह से निचे देखने पर सब कुछ छोटा छोटा दिख रहा था वह इतनी ऊंचाई पर भी लोग घरो में रहते है। ऐसा लग रहा था की हम बादलो के बीच में है। फिर ऊपर पहुंचकर झरने में नहाने गए। पानी इतना ठंडा था की बता नहीं सकता। मेरा यह पहला अनुभव था बहुत ही गज़ब का अनुभव। प्रकृति से मिलकर बहुत अच्छा लगता है।