Hindi, asked by Arshchawla1410, 11 months ago

10 lines of diya making activity paragraph in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
0

आज हमारे स्कूल में दीवाली के उत्सव में दीया बनाने की प्रतियोगिता थी , मैंने और मेरी सहेली ने  उसमें भाग लिया |

1. हम ने सबसे पहले मिट्टी को छान लिया उसे पूरा बारीक बना लिया |

2. हमने मिट्टी में थोड़ा पानी डाला और उसे अच्छे मिलाया |

3. हम ने उसके बाद थोड़ी-थोड़ी मिट्टी लेकर उसे दिए बनाने के लिए आकार दिया|

4. हम ने दिए बनाना शुरू किए कुछ छोटे आकर के , कुछ बड़े आकर के |

5. मैंने छोटे आकर के दिए बनाए |

6. मेरी दोस्त ने बड़े आकर के दिए बनाए |

7. दिए बनाने के बाद हम ने उस में रंग किए |

8. हम ने रंग-बिरंगे और बहुत सुंदर दिए बनाए |

9. मिट्टी के दिए बनाना बहुत आसन है |  

10. मिट्टी के दिए बहुत सुन्दर बनते है |

Similar questions