History, asked by shanmugam8543, 1 year ago

10 lines on champa in hindi for class3

Answers

Answered by astlejosephpeaceout
0

Answer:

Explanation:

चंपा के फूल

चंपा का फूल बहुत ही सुगंधित और हल्के सफेद, पीले या लाल

रंग के होते हैं जो पूजा में उपयोग किए जाते हैं। चंपा फूल को अंग्रेजी में

प्लूमेरिया कहा जाता है। पीले रंग की चंपा को स्वर्ण या सोन चंपा कहते हैं।

चंपा मुख्यतः 5 प्रकार के होते है। सोन चंपा, नाग चंपा,

कनक चंपा, सुल्तान चंपा और कटहरी चंपा। चंपा का वृक्ष घर के आंगन में, बगीचे में, मंदिर

परिसर में, इत्यादि जगहों पर लगाए जाते हैं।

चंपा के फूलों में पराग नहीं होता है, इसकारण

मधुमक्खियाँ इन फूलों पर नहीं बैठती है।

उद्यानों तथा घरों की शोभा बढ़ाने वाले इन फूलों का

आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी किया जाता है। 

I HOPE IT WILL HELP YOU...

Similar questions