10 Lines on Jantar Mantar in Hindi
Answers
Answer:
Explanation:
दिल्ली का जन्तर-मन्तर एक आकर्षक स्थान है और यहाँ अवश्य जाना चाहिये। यह नक्षत्रशाला अपने कई अनोखे अंतरिक्ष विज्ञान सम्बन्धी उपकरण के लिये प्रसिद्ध है जो कि आधुनिक दिल्ली शहर में भी पाये जाते हैं। जन्तर-मन्तर को सन् 1724 में बनवाया गया था और यह जयपुर के महाराजा जयसिंह द्वारा बनवाये गये ऐसी ही पाँच जगहों में से एक है। महाराजा ने यह कार्य मुगल सम्राट मुहम्मद शाह के लिये किया जो कैलेन्डर और अंतरिक्षविज्ञान सम्बन्धी सारिणियों को संशोधित करना चाहते थे। अंतरिक्षविज्ञान सम्बन्धी सारिणियों को ठीक करने के उद्देश्य से बने जन्तर-मन्तर में सूर्य, चन्द्रमा और ग्रहों की गतियों का पूर्वानुमान लागाने सम्बन्धी तेरह अनोखे अंतरिक्षविज्ञान सम्बन्धी उपकरण हैं। जयसिंह द्वारा इसी नाम से पाँच नक्षत्रशालायें बनवाई गई हैं जो कि जन्तर-मन्तर के नाम से जयपुर, वाराणसी, उज्जैन और मथुरा में स्थित हैं। हलाँकि इन उपकरणों की सहायता से कोई सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है लेकिन सभी पाँचों महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण हैं और अंतरिक्षविज्ञान के क्षेत्र में इनका काफी महत्व है।
Answer:
Explanation:
दिल्ली का जन्तर-मन्तर एक आकर्षक स्थान है और यहाँ अवश्य जाना चाहिये। यह नक्षत्रशाला अपने कई अनोखे अंतरिक्ष विज्ञान सम्बन्धी उपकरण के लिये प्रसिद्ध है जो कि आधुनिक दिल्ली शहर में भी पाये जाते हैं। जन्तर-मन्तर को सन् 1724 में बनवाया गया था और यह जयपुर के महाराजा जयसिंह द्वारा बनवाये गये ऐसी ही पाँच जगहों में से एक है। महाराजा ने यह कार्य मुगल सम्राट मुहम्मद शाह के लिये किया जो कैलेन्डर और अंतरिक्षविज्ञान सम्बन्धी सारिणियों को संशोधित करना चाहते थे। अंतरिक्षविज्ञान सम्बन्धी सारिणियों को ठीक करने के उद्देश्य से बने जन्तर-मन्तर में सूर्य, चन्द्रमा और ग्रहों की गतियों का पूर्वानुमान लागाने सम्बन्धी तेरह अनोखे अंतरिक्षविज्ञान सम्बन्धी उपकरण हैं। जयसिंह द्वारा इसी नाम से पाँच नक्षत्रशालायें बनवाई गई हैं जो कि जन्तर-मन्तर के नाम से जयपुर, वाराणसी, उज्जैन और मथुरा में स्थित हैं। हलाँकि इन उपकरणों की सहायता से कोई सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है लेकिन सभी पाँचों महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण हैं और अंतरिक्षविज्ञान के क्षेत्र में इनका काफी महत्व है।