World Languages, asked by indavidushi47, 1 year ago

10 lines on lockdown ka anubhav in sanskrit

Answers

Answered by tejasvimaligi
0

Answer:

खर्च पर लगाम है

undefined

पहले आप बाहर के खाने, शॉपिंग और गैर जरूरी चीजों पर यूं ही बिना अधिक सोचे खर्च कर देते थे। लेकिन इन दिनों आप इस बात को आसानी से अनुभव कर सकते हैं कि इस तरह की फिजूल खर्ची के बिना भी आप आराम से रह सकते हैं।

आपका नया नजरिया

undefined

घर में बंद रहने के दौरान आप अपनी जिंदगी के अब तक के सफर पर नजर डालें। गौर करें कि क्या वाकई आपने अब तक वैसी लाइफ जी है, जैसे जीवन की कल्पना आप अपने लिए करते हैं। अगर हां तो प्लान करें कि इसे और अधिक इंट्रस्टिंग कैसे बना सकते हैं। ...और अगर आपका जबाव ना में है तो सोचें कि आपको कहां बदलाव की जरूरत है और इसे कैसे पूरा करना है।

करियर के बदलाव

undefined

अगर आप हमेशा से वर्क फ्रॉम होम करना चाहते थे तो इस दौरान आप यह बात अपने टीम लीडर और कंपनी के सामने पेश कर सकते हैं। इस दौरान अगर आपके पास वर्क फ्रॉम होम का विकल्प है तो जमकर मेहनत करें और पूरे फोकस से अधिक प्रॉडक्टिविटी दें। इससे आपको भविष्य में अपनी जरूरत के हिसाब से इस तरह काम करने का चांस मिल सकता है।

चलो कुछ नया सीखें

undefined

कोई ऐसा ऑनलाइन कोर्स जिसे आप लंबे समय से करना चाहते थे लेकिन वक्त नहीं मिल पा रहा था तो आप इस समय में अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं। साथ ही बिना किसी दूसरी उलझन के इस काम को पूरी तरह इंजॉय भी कर सकते हैं। आप राइटिंग, अपनी फिटनेस या डांस पर फोकस कर सकते हैं।

गैर जरूरी चीजों से मुक्ति

undefined

घर में रहने के दौरान आप पुराने कपड़े, किताबें, बर्तन या कुछ दूसरी चीजें जिन्हें हमेशा ही छांटकर आप किसी को देना चाहते थे लेकिन इसके लिए आपको कभी वक्त नहीं मिल पा रहा था। लॉक-डाउन के दौरान घर में रहने के दौरान आप ये सब काम कर सकते हैं। इससे घर की सफाई भी होगी और दिमाग का बोझ भी हल्का होगा।

क्रिएटिव कुकिंग

undefined

घर के अंदर रहने के दौरान आप रसोई में रखे उन सीमित फूड्स से कुछ क्रिएटिव और टेस्टी बनाने की कोशिश करेंगे, जिनका आपने लंबे समय से उपयोग नहीं किया है। इससे आपको घर में ही टेस्टी और क्रिएटिव कुकिंग का अनुभव मिलेगा। जो लॉक-डाउन हटने के बाद भी आपके काम आएगा और तब आप हेल्दी खाने की कोशिश करेंगे और बाहर के खाने से बचेंगे।

पर्यावरण साफ हो रहा है

undefined

दुनियाभर में कई देशों में लॉक-डाउन के चलते और दूसरे देशों से आवाजाही पर रोक के कारण पर्यावरण की चोटें ठीक होने लगी हैं। जैसे, एयर पलूशन कम हो रहा है, समुद्री किनारों पर हलचल कम होने के कारण जलीय जीवों अपनी लाइफ इंजॉय कर पा रहे हैं। डॉल्फिन्स इसका उदाहरण हैं।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST...

Similar questions