10 lines on mahatma budh
Answers
Answered by
0
Answer:
........................
Answered by
2
- गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे। आज बौद्ध धर्म के अनुनायी कई देशों में है।
- गौतम बुद्ध का जन्म ढ़ाई हजार ईसा पूर्व लुम्बिनी नेपाल में हुआ था।
- बुद्ध के जन्म के सात दिन पश्चात ही इनकी मां की म्रत्यु हो गई थी। इनका पालन पोषण मौसी गौतमी ने किया था।
- गौतम बुद्ध की माता का नाम मायादेवी तथा पिता का नाम शुद्धोधन था।
- बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। ये बचपन से ही करुण और दयालु स्वभाव के थे।
- महात्मा बुद्ध के जन्म के समय ही ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की थी कि ये बालक संसार को नया मार्ग दिखाने आया है।
- महात्मा बुद्ध का विवाह सौलह वर्ष की अल्पायु में यशोधरा नाम की राजकुमारी के साथ हुआ था। उनका एक पुत्र मात्र पुत्र राहुल था।
- सिद्धार्थ ने राजमहल को त्यागकर निरंजना नदी के तट पर वन में घौर तपस्या की और ज्ञान प्राप्त किया।
- महात्मा बुद्ध ने जिस वट वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था, उसे बौद्ध वृक्ष कहा जाता है।
- महात्मा बुद्ध ने सत्य, अहिंसा, करुणा, दया, परोपकार आदि मानवीय गुणों की शिक्षा दी थी।
hope this will help you....❤❤
Similar questions