History, asked by parveennarula78, 7 months ago

10 lines on mahatma budh

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

........................

Answered by DisneyPrincess29
2

\huge\blue{\underline{\overline{\tt\:Añswér}}\mid}

  1. गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे। आज बौद्ध धर्म के अनुनायी कई देशों में है।
  2. गौतम बुद्ध का जन्म ढ़ाई हजार ईसा पूर्व लुम्बिनी नेपाल में हुआ था।
  3. बुद्ध के जन्म के सात दिन पश्चात ही इनकी मां की म्रत्यु हो गई थी। इनका पालन पोषण मौसी गौतमी ने किया था।
  4. गौतम बुद्ध की माता का नाम मायादेवी तथा पिता का नाम शुद्धोधन था।
  5. बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। ये बचपन से ही करुण और दयालु स्वभाव के थे।
  6. महात्मा बुद्ध के जन्म के समय ही ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की थी कि ये बालक संसार को नया मार्ग दिखाने आया है।
  7. महात्मा बुद्ध का विवाह सौलह वर्ष की अल्पायु में यशोधरा नाम की राजकुमारी के साथ हुआ था। उनका एक पुत्र मात्र पुत्र राहुल था।
  8. सिद्धार्थ ने राजमहल को त्यागकर निरंजना नदी के तट पर वन में घौर तपस्या की और ज्ञान प्राप्त किया।
  9. महात्मा बुद्ध ने जिस वट वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था, उसे बौद्ध वृक्ष कहा जाता है।
  10. महात्मा बुद्ध ने सत्य, अहिंसा, करुणा, दया, परोपकार आदि मानवीय गुणों की शिक्षा दी थी।

hope this will help you....

Similar questions