Hindi, asked by mesha7, 10 months ago

10 lines on mera प्रिय खेल in hindi
pls answer fast​

Answers

Answered by AnnieStar
68

Answer:

10 lines in hindi on the topic "मेरा प्रिय खेल "

  1. कुछ लोग तो अपने आप को फिट रखने के लिए भी बैडमिंटन खेलते हैं क्योंकि इससे हाथ और पैरों की कसरत एक साथ हो जाती है और इसे खेलने में ज्यादा शारीरिक बल की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
  2. बैडमिंटन को छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी खेलते है यह सभी का पसंदीदा खेल है.
  3. मैं और मेरे दोस्त विद्यालय में रोज बैडमिंटन खेलते है.
  4. घर पर आकर रोज मैं शाम को अपने छोटे भाई बहनों के साथ यह खेल खेलता हूं.
  5. बैडमिंटन खेल में ज्यादा चोट लगने का खतरा नहीं होता इसलिए मेरे पिताजी और उनके दोस्त भी बैडमिंटन खेलते है.
  6. बैडमिंटन को खेलने वाले हमारे देश में सबसे अच्छे खिलाड़ी साईना नेहवाल, पी गोपीचंद, पी.
  7. वी संधू जो कि हमारे देश भारत की तरफ से इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलते है.
  8. बैडमिंटन खेल को विद्यालय स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है.
  9. इस खेल को लड़के और लड़कियां दोनों खेल सकते है.
  10. भारत में यह क्रिकेट के बाद में खेले जाने वाला दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है.

Answered by chitranshsharmaaliga
2

Explanation:

Hope it help u!!!!!!!!!

Attachments:
Similar questions