10 lines on mountains and rivers in hindi
Answers
Explanation:
हिमालय भारत के उतर में स्थित बर्फ का घर है जहाँ पूरा साल बर्फ गिरती रहती है।
2. हिमालय को गिरीराज भी कहा जाता है और यह संसार के सबसे ऊँचे पहाड़ो में से एक है।
3. हिमालय की लंबाई 25000 कीलोमीटर और 612,021 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
4. दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट अवरेस्ट हिमालय की ही चोटी है।
5. हिमालय भारत की सुरक्षा आतंकी हमलों से करता है।
6. हिमालय भारत को मध्य एशिया और तिब्बत से अलग करता है।
7. हिमालय के पहाड़ भारत, पाकिस्तान, चीन, नेपाल और भूटान की सीमा कौ लगते हैं।
8. हिमालय जीवंत है क्योंकि यह हर साल 20 मीलीमीटर बढ़ता है।
9. हिमालय की गोद से ही गंगा, गंगोत्री जैसी बहुत सी पवित्र नदियाँ निकलती हैं।
10. यहाँ पर बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे बहुत से तीर्थ स्थल स्थित है और कहा जाता है कि हिमालय मे ही शिवजी भगवान का आवास स्थान है।
Few lines on Himalaya in English
1. Himalaya is the home of the ice in the country of India, where snow falls throughout the year.
2. The Himalayas are also called Giriraj and it is one of the highest mountains in the world.
3. The length of the Himalaya is spread over an area of 25000 km and 612,021 square kilometres.
4. The highest peak in the world, Mount Everest is the top of the Himalayas.
5. Himalaya protects India from terrorist attacks.
6. Himalaya separates India from Central Asia and Tibet.
7. The Himalayan mountains range from India, Pakistan, China, Nepal and Bhutan to the border.
8. Himalaya is lively because it grows 20 millimetres every year.
9. Many holy rivers like Ganga, Gangotri, originate from the lap of the Himalayas.
10. There are many places of pilgrimage like Badrinath, Kedarnath and it is said that Shiva is Lord Shiva’s residence in the Himalayas.
# information about Himalaya in Hindi
10 lines on Independence Day in Hindi
10 lines on Republic Day in Hindi
ध्यान दें– प्रिय दर्शकों 10 Lines on Himalaya in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे।
FacebookTwitterEmailLike & Share
OTHER
Post navigation
Previous Post:10 lines on Tiger in Hindi | About Tiger in HindiNext Post:10 Lines on Onam Festival in Hindi
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked
Recent Posts
How to Deal With Depression in Grad School Because of Too Many Essays and Deadlines?
Essay on My Pet Dog in Hindi – मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध
मेरा घर पर निबंध – Mera Ghar | My House Essay in Hindi
स्वास्थ्य पर निबंध- Essay on Health in Hindi
ईमानदारी पर निबंध- E
Explanation:
1.पर्वत की ऊंचाई 800 मीटर से भी कम हो उसे पहाड़ कहते हैं।
2.पर्वत की ऊंचाई 800 मीटर से भी अधिक ऊँचे हो उसे पर्वत कहते हैं।
3.दुनिया का सबसे लंबा पर्वत एंडीज स्वर्ग दक्षिण अमेरिका में हैं।
4.पूरे विश्व भर में 14 चोटियाँ हैं जो 8000 मीटर से अधिक ऊँची हैं।
5.एक नदी एक प्राकृतिक रूप से बहने वाला जल है जिसमें मीठे पानी की मात्रा होती है।
6.यह एक बड़े जल निकाय की ओर बहती है जैसे समुद्र।
7.कुछ स्थानों पर, नदी जमीन में बह जाती है और दूसरे जल निकाय से मिलने से पहले सूख जाती है।
8.आमतौर पर नदियाँ पहाड़ों, घाटियों, मैदानों और अन्य भौगोलिक स्थानों से होकर बहती हैं।
9.नदी में पानी विभिन्न स्रोतों से आता है |
10.गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है