10 lines on My city Clean city in Hindi.
No irrelevant answers please.
Answers
Answer:
अगर हम अपने आसपास ही स्वच्छता पर ध्यान दें तो जानते हैं कि कई सारी समस्याएं खुद ही खत्म हो जाएंगी। मैं स्वच्छता को लेकर दूसरों से लड़ाई नहीं करती और न ही उनको टोकती हूं, लेकिन सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों के सामने एक काम जरूर करती हूं,जिससे उनको अपनी गलती का अहसास हो जाए और बिना कुछ कहे स्वच्छता का संदेश उन तक पहुंच जाए।
आप पूछोगे कि मैं ऐसा क्या करती हूं, तो मेरा जवाब है कि मैं उनका सड़क पर फेंका गया कूड़ा उठाकर उनके ही सामने नजदीकी कूड़ेदान में डाल देती हूं। आप कहेंगे,ऐसा कब तक होगा, तो मेरा कहना है- जब तक मेरे सामने ऐसा होता रहेगा। मुझे विश्वास है कि एक दिन सड़क पर कूड़ा फेंकने की आदत भी खत्म हो जाएगी और लोग कूड़ा सीधे डस्टबिन में ही डालेंगे।
Answer:
are you happy na ??
I have thanked your so many answer.
now I am very tired
i can't do more
sorry