Hindi, asked by sanskar4023, 1 year ago

10 lines on पानी on हिंदी...

Answers

Answered by mitanshii
0

जल के बिना मानव जीवन और धरती पर किसी भी प्राणी की कल्पना तक नहीं की जा सकती है।

जल दो तरह का होता है एक मीठा पानी और दूसरा खारा पानी।

मीठा जल पीने लायक होता है जबकि खारा पानी हम पी नहीं सकते यह ज्यादातर समुन्द्रों में पाया जाता है।

धरती से लगातार पानी की कमी होती जा रही है इसीलिए हमें पानी की ज्यादा से ज्यादा बचत करनी चाहिए।

जल पीने के इलावा बिजली पैदा करने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

इसके इलावा खेती के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

हमारी धरती में 71 प्रतिशत पानी है किन्तु पीने लायक सिर्फ 3 प्रतिशत ही है।

धरती का ज्यादातर हिस्स नदियों और महासागरों से घिरा हुआ है।

पेड़ पौधों को भी पानी की जरूरत पडती है।

पानी हाईड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है।

Similar questions