Hindi, asked by arnavkhandelwal5294, 1 year ago

10 lines on Peepal tree in hindi

Answers

Answered by philominajoseph
26

Hi !!

पीपल एक पेड़ है। इसको Ficus religiosa और Sacred fig के नाम से भी जाना जाता है। यह वृक्ष कई देशों में पाया जाता है। भारत में यह लगभग सभी राज्यों में पाया जाता है। इस लेख में आज हम पीपल पेड़ के स्वास्थ्य जानकारियों, इसके महत्व, इतिहास व तथ्यों के विषय में आपको बताएँगे।

इस वृक्ष को हिन्दू सभ्यता की शुरुआत के बाद से ही पूजा जाता है  और इसके अत्याधिक धार्मिक महत्व भी हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के मूल निवासीयों के अनुसार इस पवित्र पेड़ में औषधीय मूल्य का भरपूर धन शामिल है और इसका उपयोग कई बीमारियों के इलाज में सहायक है, जिसमें सांप काटने से अस्थमा, त्वचा रोग, गुर्दे की बीमारियाँ, कब्ज, खसरा, नपुंसकता और विभिन्न रक्त संबंधी समस्यायें आदि शामिल है।

पीपल के कुछ पत्ते लें और उन्हें दूध के साथ उबालें और उसमें चीनी डालें और फिर इस मिश्रण को दिन में लगभग दो बार पियें। यह बुखार और सर्दी से राहत प्रदान करता है।

पीपल की कुछ पत्तियां  या इसके पाउडर को ले और इसको दूध के साथ उबाल लें। फिर  इसमें चीनी मिलाएं और इसे दिन में लगभग दो बार पिये। यह अस्थमा जैसी बीमारियों से हमारी रक्षा करने में मदद करता है।

एक ब्रश के रूप में इसका उपयोग करते हुए हम ताजा टहनी या पीपल के पेड़ की नई जड़ों को लें लेते है यह  न केवल दाग को हटाने में हमारी मदद करता है बल्कि दांतों के आसपास मौजूद कीटाणुओं को मारने में भी मदद करता है।

कुछ पीपल की पत्तियों को लें, इससे रस निकालें और फिर नाक में कुछ बूंदें डालें। इससे नाक से बहने वाले रक्त से राहत मिलती है।

पीपल की पत्तियों को लें और कुछ मिश्री मिलायें और रस तैयार करें। इस रस को दिन में 2-3 बार पीये। यह पीलिया के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।

पीपल के पत्ते आकर में गोल होते है और फल बीजों से भरेपुरे होते है। इसकी लकड़ी का उपयोग हम ईधन के रूप में करते है। इसके पत्ते को तोड़ने पर प्राप्त होने वाला दूध अति लाभदायक होता है। इसको भारत में कई नाम से जाना जाता है जैसे बोधि वृक्ष और देव वृक्ष।

Answered by vandanarai73
8

Answer:

peepal tree is very big and beautiful, and if you want in hindi mark me as brainliest, and here we go.

Explanation:

Please mark me as brainliest...

Attachments:
Similar questions