10 lines on rakesh sharma in hindi
Answers
Answered by
117
Hey dear your answer is here:-
राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को भारत के पंजाब प्रांत के पटियाला में हुआ था। सेंट जार्जेस ग्रामर स्कूल, हेदराबाद से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। 35 वे राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में राकेश शर्मा 1970 में भारतीय वायुसेना में टेस्ट पायलट के रूप में दाखिल हुए थे। 1971 से उन्होंने एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी थी। 12 सितंबर 1982 को सोवियत इंटरकोसमोस स्पेस प्रोग्राम और इसरो के तरफ से वे अंतरिक्ष जाने वाले समूह के सदस्य बने।
Hope it helps you!!
राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को भारत के पंजाब प्रांत के पटियाला में हुआ था। सेंट जार्जेस ग्रामर स्कूल, हेदराबाद से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। 35 वे राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में राकेश शर्मा 1970 में भारतीय वायुसेना में टेस्ट पायलट के रूप में दाखिल हुए थे। 1971 से उन्होंने एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी थी। 12 सितंबर 1982 को सोवियत इंटरकोसमोस स्पेस प्रोग्राम और इसरो के तरफ से वे अंतरिक्ष जाने वाले समूह के सदस्य बने।
Hope it helps you!!
nikita12354:
thanks for selecting me as brainliest
Answered by
27
राकेश बचपन से ही विज्ञान में काफी रूचि रखते थें। बिगड़ी चीजों को बनाना और इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर बारीकी से नजर रखना उनकी आदत थी।
राकेश जब बड़े हुए तो आसमान में उड़ते हवाई जहाज को तब तक देखा करते थे जब तक वह उनकी आंखो से ओझल ना हो जाए। जल्द ही राकेश के मन में आसमान में उड़ने की तमन्ना जाग गई फिर वह उसी ओर लग गए।
पटियाला के एक हिंदू गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्में राकेश ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
किस्मत ने लिया यू-टर्न 1966 में एनडीए पास कर इंडियन एयर फोर्स कैडेट बने राकेश शर्मा ने 1970 में भारतीय वायु सेना को ज्वाइन कर लिया। फिर यहीं से इनकी किस्मत ने यू-टर्न लिया।
मात्र 21 साल की उम्र में ही भारतीय वायु सेना में शामिल होने का बाद राकेश आगे बढ़ते गए।
राकेश जब बड़े हुए तो आसमान में उड़ते हवाई जहाज को तब तक देखा करते थे जब तक वह उनकी आंखो से ओझल ना हो जाए। जल्द ही राकेश के मन में आसमान में उड़ने की तमन्ना जाग गई फिर वह उसी ओर लग गए।
पटियाला के एक हिंदू गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्में राकेश ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
किस्मत ने लिया यू-टर्न 1966 में एनडीए पास कर इंडियन एयर फोर्स कैडेट बने राकेश शर्मा ने 1970 में भारतीय वायु सेना को ज्वाइन कर लिया। फिर यहीं से इनकी किस्मत ने यू-टर्न लिया।
मात्र 21 साल की उम्र में ही भारतीय वायु सेना में शामिल होने का बाद राकेश आगे बढ़ते गए।
Similar questions