Hindi, asked by twahlang5589, 30 days ago

10 lines on सफलता ही सुक की कोजी है

Answers

Answered by Srimi55
0

विद्वानों की मानें तो व्यक्ति अक्सर बड़ी खुशियों की तलाश में छोटी-छोटी खुशियों का आनंद ही नहीं ले पाता है. खुशियों को किसी पैमाने में बांध कर नहीं देखना चाहिए. खुशियांं हमारे मन को ऊर्जा प्रदान करती हैं. छोटी छोटी खुशियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, इसमें भी जीवन का रस छिपा होता है. इससे वंचित न हों.

प्रेम और करूणा के महत्व को समझें

प्रेम में किसी को भी अपना बनाने की क्षमता होती है. करूणा शत्रु का भी हृदय बदल सकती है. जीवन में इनका महत्व समझना चाहिए. जीवन को प्रेम और करूणा से गति मिलती है. जीवन में यदि प्रेम नहीं होगा तो समृद्धि और शांति की अनुभूति नहीं होगी. इसलिए प्रेम और करूणा को अपनाएं और जीवन को सार्थक बनाएं.

Similar questions
Math, 14 days ago