10 lines on safe diwali in hindi
Answers
Answered by
3
दीवाली प्रति वर्ष कार्तिक मॉस की अमावस्या को मनाया जाता है।दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्तियांइस शुभ दिन पर लोग अपने घरों में दीपक जलाते हैं और दीपमाला करते है।इस दिन रामचन्द्र जी ने अत्याचारी रावण का बध कर और 14 वर्षों का वनवास समाप्त कर अयोध्या नगरी लौटे थे।उनके लौटने की ख़ुशी में लोगों ने ख़ुशी ख़ुशी घे के दीयों से पूरी अयोध्या नगरी को रोशन कर दिया था।दीवाली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता हैकई दिनों पहले ही दीपावली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लोग अपने घरों, दुकानों आदि की सफ़ाई का कार्य आरंभ कर देते हैं।मिठाई की दुकाने सजने लगती हैं बाज़ारों में पटाखों और फुलझड़ियों की दुकाने दिखाई देती हैंदीवाली की रात को लोग माता लक्ष्मी की पूजा कर उनसे धन की कामना करते हैंइस पर्व पर कई लोग अनेक गलत कार्य करते हैं जैसे धन प्राप्ति के लिए जुआ खेलते हैं शराब का सेवन करते हैं जो इस पर्व की पवित्रता को भंग करते हैं
mark me as brainleist
mark me as brainleist
dipikapatelds9:
thanks for answer
Answered by
0
Hope that answer help you dear friend
Attachments:
Similar questions