10 lines topic on barojari in hindi
lavi5:
5 line on barojari in hindi
Answers
Answered by
0
बेरोजगारी वह स्थिति है जब कार्य करने मे सक्षम , कुशल एवं इच्छुक व्यक्ति के लिए कोई काम उपलब्ध न हो। और ऐसा व्यक्ति को बेरोजगार की संज्ञा दी जाती है। बेरोजगारी तब उत्पन्न होती है जब श्रम की मांग तो कम हो लेकिन उसे करने वाले अधिक संख्या मे हो। बेरोजगारी के भी कई प्रकार होते है जैसे संरचनात्मक बेरोजगारी । अल्प बेरोजगारी , मौसमी बेरोजगारी आदि । संरचनात्मक बेरोजगारी किसी देश की अर्थव्यवस्था एवं प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण उत्पन्न होती है। अल्प बेरोजगारी मतलब किसी श्रमिक के पास काम तो है लेकिन पूरे समय के लिए नहीं। मौसमी बेरोजगारी मतलब किसी विशेष मौसम मे काम उपलब्ध न हो । जैसे कृषि मे श्रमिकों द्वारा कटाई केवल कुछ महीनो मे ही होती है। बेरोजगारी कम करने के लिए शासन द्वारा कई प्रयास भी किए जाते है । नरेगा या रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी मजदूरो को उनके ही गाँव मे 100 दिन का रोजगार सरकार द्वारा दिया जा रहा है। लोगो को शिक्षित कर एवं उन्हे विशेष व्यावसायिक ज्ञान जैसे प्लांबर , कारपेंटर , वेल्डर आदि की ट्रेनिग देकर भी बेरोजगारी कम की जा रही है। लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए आसान कर्ज देकर भी बेरोजगारी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
Answered by
0
hi everyone this is repairation
Similar questions