Hindi, asked by shraddhadeshmukh5700, 6 months ago

10 मुहावरे उनके अर्थ और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए ​

Answers

Answered by deepa0403
9

Answer:

आग बबूला होना – बहुत गुस्सा करना –

समझाने के बाद भी जब चोर फिर पकड़ा गया तो पुलिस अफसर आग बबूला हो गया।

 

आसन ज़माना – कब्ज़ा करना –

कुछ अतिथि तो बिन बुलाए ही दूसरों के घर आसन जमा लेते हैं।

 

आड़े हाथों लेना – खरी खोटी सुनाना –

जब प्रकाश ने मेरे पैसे समय पर नहीं लौटाए तो मैंने उसे आड़े हाथों लिया।

 

आँख कान खुले रखना – सचेत रहना –

आतंकवाद इतना फैल गया है कि हर समय आँख कान खुले रखने पड़ते हैं।

 

आँखों में खटकना – बुरा लगना –

शरारती बच्चे हमेशा टीचर की आँखों में खटकते हैं।

 

आँखें बिछाना – बहुत इज्जत देना –

क्रिकेट टीम जब जीत के लौटी तो जनता ने उनके स्वागत में आँखें बिछा दी।

 

आँखें खुलना – होश आना –

सब दोस्तों से झगड़ कर जब मोहन अकेला रह गया तो उसकी आंखें खुली।

 

आँखें दिखाना – धमकी देना –

चोरी करते पकड़े जाने पर चोर पुलिस को ही आंखें दिखाने लगा।

 

आँखें चार होना – एक दुसरे को देखना –

प्रिया और रिंकू को डर था कि कहीं कोई उन्हें आँखें चार करते ना देख ले।

 

आँखों का पानी उतरना – निर्लज्ज हो जाना –

फैशन के चक्कर में कुछ युवा वर्ग की आँखों का पानी उतर गया है।

 

आँखों का तारा – बहुत प्रिय –

रिंकू तो क्लास टीचर की आँखों का तारा है।

 

आँखें पथरा जाना – इंतज़ार करते करते थक जाना –

विदेश में रहते बच्चों को मिलने को तरसती माँ की आँखें पथरा गयी।

 

आँखें फेर लेना – उपेक्षा करना –

अमीर होते ही सुरेश ने पुराने दोस्तों से आँखें फेर ली।

 

आँच ना आने देना – नुक्सान ना होने देना –

राखी पर भाई वचन देते हैं कि बहिन पर कभी आँच ना आने देंगे।

 

आकाश-पाताल एक कर देना – जी जान से कोशिश करना –

प्रीती का फ़ोन गुम गया तो उसे ढूंढ़ने में उसने आकाश-पाताल एक कर दिया।

 

आटे-दाल का भाव मालूम होना – कठिनाइयों कैसे सामना होना –

नौकरी से निकाले जाने के बाद विकास को आटे-दाल का भाव मालूम हुआ।

 

आपे से बाहर होना – बहुत क्रोधित होना –

जीतू के हाथ से फिर प्लेट टूटी तो माँ आपे से बहार हो गयी।

 

आस्तीन का साँप – धोखेबाज मित्र –

मैंने उसे अपने घर आश्रय दिया पर मेरे ही घर उस आस्तीन के साँप ने चोरी कर ली।

 

आग में घी डालना – क्रोधित को उकसाना –

दो भाईओं को झगड़ते देख पड़ोसिओं ने भड़का कर आग में घी डाल दिया।

 

ओखली में सिर देना – जानबूझकर जोखिम उठाना –

दोस्तों के झगड़े निपटाने का बीड़ा उठा उसने मानो ओखली में सिर दे दिया।

 

आड़े हाथों लेना – खूब बुरा-भला कहना –

मैंने सुर्रिंदर को आड़े हाथों लिया, तभी मेरे पैसे मुझे वापिस मिले।

Answered by gariima23423
0

१) नौ दो ग्यारह होना _ भाग जाना

रीना शेर को देखकर नौ दो ग्यारह हो गई।

२) आंखो का तारा _ बहुत प्यारा।

अंकित अपने पापा का आंखो का तारा है।

३) आग बबुला होना_ बहुत गुस्सा करना

पुलिस आग बबुला हो गई

४),आसन जमाना _ कब्ज़ा करना

राकेश ने अपना आसन जमा लिया

५)आंच न आने _ नुकसान न होने देना

रिया ने कभी अपने परिवार पर आंच न आने दी।

Similar questions