10.मंत्र पढकर गांठ लगाए हुए धागे या कपड़े को तिब्बत में क्या कहते हैं ? *
Answers
Explanation:
मनाए जाते हैं, जिन में तिब्बती पंचांग का नया वर्ष, श्वेतुन त्योहार, वांगक्वो त्योहार, च्यांगची क्षेत्र के दामा त्योहार और छ्यांगथांग क्षेत्र के घुड़दौड़ महोत्सव आदि शामिल हैं। त्योहार के दिनों में तिब्बती लोग जौ का शराब पीते हैं, नाचते गाते हैं, इस के साथ ही रंगारंग आभूषण से अपने को सजाते हैं, जिस से त्योहार का खुशगवार माहौल और बढ़ जाता है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का छांगतु प्रिफैक्चर भौगोलिक स्थिति के मुताबित खांगछ्यु क्षेत्र का एक भाग है, इस तरह यहां के तिब्बती लोग खांगबा के नाम से कहे जाते हैं। खांगबा का पुरूष बहुत बलवान और सुगठित है और महिला बहुत सुन्दर व सुडौल हैं, उन का स्वभाव बहुत सीधा सादा और उदार है। इस तरह जेवर आभूषण के लिए खांगबा लोगों की पसंद भी उन के स्वभाव के अनुरूप सोना चांदी, सुलेमानी और हरे फ़िरोज़ा पत्थर आदि पर होती है। खांगबा पुरूष अपने सिर से पांव तक को विविध आभूषण से सजाते हैं। सिर पर ऊनी टोपी या चमड़े की टोपी, गले पर मूंगे व फिरोजा के पत्थर, कंधे पर बुद्ध मूर्ति व बौद्ध धर्म के पवित्र सजावट, कमर पर बंधे तिब्बती तलवार खांगबा लोगों की मर्दानगी अधिक दिखा देते हैं। खांगबा पुरूषों के बाल आम तौर पर लाल व काले रेशमी धागों से शिरोभूषण के रूप